दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा को आज पीएम ने संबोधित किया. इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं. खास बात ये भी है कि भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के अंतराल के बाद हो रही है.
PM addressed the 90th Interpol General Assembly held at Pragati Maidan in Delhi today. Representatives of 195 countries are participating in this General Assembly. It is being told that these representatives include ministers of member countries, police chiefs, central bureau chiefs and senior police officers. The special thing is that the meeting of the Interpol General Assembly is being held in India after a gap of 25 years.