कोरोना का डर लोगों के जेहन से जैसे-जैसे निकल रहा है. वैसे वैसे लोग घूमने के लिए मनपसंद टूरिस्ट डेस्टिनेशन का रुख करने लगे हैं. ये सब कुछ संभव हो पाया है तेज वैक्सीनेशन से क्योंकि वैक्सीन की वजह से ही कोरोना के पांव भारत में थमते दिख रहे हैं. सर्दियों की शुरुआत हो गई है और पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फ भी गिर चुकी है. ऐसे में इस बार हिल स्टेशंस पर टूरिस्ट्स की भीड़ लगने की उम्मीद की जा रही है.
The government’s decision to scrap night curfew will boost the beleaguered tourism and hospitality sector, which has been badly hit by the pandemic.Stakeholders say they expect business to pick up during the Christmas-New Year season,with the only fear being a possible third wave of infections.