उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरु हो रही वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार प्रचार में सोमवार को उतरेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को पहली वर्चुअल रैली करेंगे.उनकी पहली रैली उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए होगी.इसमें वे पहले चरण में मतदान करने वाले जिलों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.पीएम की पहली वर्चुअल रैली जन चौपाल रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई है.ये कार्यक्रम 5 जिलों की 21 विधानसभाओं में होगा.इसके लिए लखनऊ में खास स्टूडिओ और कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. तय योजना के मुताबिक, 98 जगहों पर 49000 लोग वर्चुअल रैली का प्रसारण देखेंगे. इसके लिए 30 लाख स्मार्टफोन धारकों को पीएम की रैली का लिंक भेजा गया है.
In Uttar Pradesh, the election campaign is gaining momentum for the voting starting from February 10. Prime Minister Narendra Modi will hold the first virtual rally today. His first rally will be for the Uttar Pradesh assembly elections.