नए साल में इंटरनेट यूज़र्स को 5G का तोहफा मिलने वाला है . 5G की शुरुआत देश के मेट्रो शहरों से होने वाली है. इसकी शुरुवात दिल्ली मुम्बई कोलकाता चेन्न्ई गुरुग्राम अहमदाबाद हैदराबाद और पुणे से होने वाली है. सरकार मार्च अप्रैल 2022 में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी करने वाली है. 5G एक क्रांति लेकर आ रहा है , इसके आनेसे मोबाइल की दुनिया ही बदल जाएगी. सरकार ने नए साल में महानगरों समेत कई शहरों में 5 जी यानी फिफ्थ जेनेरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजी शुरु करने का ऐलान कर दिया है.
The government has announced to start fifth-generation wireless technology in many cities including metros in the new year. 5G is going to start from the metro cities of the country. Government to auction 5G spectrum in March-April 2022