राजस्थान के जालौर स्थित एक स्कूल पूरे देश में सुर्खियां बिटोर रहा है. ये स्कूल न सिर्फ बच्चों को लुभा रहा है बल्कि दूर-दूर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. राजस्थान के जालौर जिले के इस स्कूल को लेकर बच्चों में क्रेज है. यहां ऐसी पढ़ाई ही होती है, जिसे बच्चे हमेशा याद रखते हैं. राजस्थान के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए ऐसा अनूठा तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है जो आमतौर पर नजर नहीं आता. कहीं मॉडल्स के जरिए भूगोल की शिक्षा की दी जा रही है तो कहीं बेहद सरल तरीके से शरीर के अंगों के बारे में बताया जा रहा है. देखें क्या है इस स्कूल की खासियत, गुड नाइट टुडे में.
A school in Rajasthan's Jalore getting appreciation across the state. Students are learning here with the supports of equipment. This school has facilities of Globe and Human structural equipment. Why this school is getting appreciation across the state, watch this video.