तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए देश में 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन दी जा रही है और पूरी शिद्दत के साथ सरकारें इसमें जुटी हैं.बच्चों को वैक्सीन देना का जज्बा कैसा है, इसे वीडियो से समझा जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हिमाचल के कुल्लू का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी खराब मौसम में टीका देने जाते नजर आ रहे हैं. मनसुख मांडविया ने ट्वीट में लिखा कि नदी रेगिस्तान हो या बर्फ का तूफान...हमारी हेल्थ आर्मी लक्ष्य साधने को सदैव तत्पर...कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में 15-18 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण करने जाते स्वास्थ्य कर्मी जाहिर है...ऐसे खराब मौसम में बर्फ के बीच बच्चों को कोरोना से सुरक्षा के लिए टीके का कवच देने के लिए बढ़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला काबिले -तारीफ है...इन कोरोना योद्धाओं के हौसले को सलाम है..
Health Minister Mansukh Mandaviya has shared a video of Kullu in Himachal. In which health workers are seen going to give the vaccine in bad weather. Mansukh Mandaviya wrote in the tweet that whether the river is a desert or a snowstorm, our health army is always ready to target.