गुदगुदी में इस बार शाहरुख खान की फिल्म पठान के बारे में बात हो रही है. इस फिल्म के अब तक कई झलकें सामने आ चुकी हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की देवदास को बीस साल हो गए हैं. इस फिल्म के 20 साल होने के बाद शाहरुख खान उदास बैठे हैं.. शाहरुख मनोज तिवारी से बात करते हुए कहते हैं कि मैं किंग खान बना रहना चाहता हूं.देखिए मनोज तिवारी और रवि भईया की खास बातचीत.
Every week to make you laugh tickle and relieve your tiredness we have Good Gudi specially for you. In todays show we will talk about Shahrukh Khan Film Pathaan. Now get ready for another dose of laughter.