अच्छी खबर सच्ची खबर की शुरुआत आज करते हैं चक्रवाती तूफान दाना से. ये तूफान गुरुवार रात ओडिशा के तट से टकराया. और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इस तूफान का असर तो दिखा. लेकिन अच्छी बात ये रही कि जिस लक्ष्य को लेकर सरकारें चल रही थी. वो लक्ष्य सफल रहा. ज़ीरो कैजुअल्टी. दरअसल असल दाना तूफान को लेकर ऐसी मजबूत तैयारी की गई जिससे कोई जन हानि नहीं हुई.