किस्मत कनेक्शन में जानें उपहारों का ज्योतिष से क्या संबंध है और वे रिश्तों पर कैसा असर डालते हैं. बताया गया, "सही उपहार देने से आपके संबंध बेहतर होते हैं और गलत उपहार देने से संबंध बिगड़ जाते हैं" कार्यक्रम में 28 अप्रैल 2025 का पंचांग, ग्रहों की स्थिति, 12 राशियों का दैनिक राशिफल, उपहार देते समय बरतने वाली सावधानियां और विभिन्न अवसरों के लिए उपयुक्त उपहारों पर चर्चा की गई. साथ ही एक लकी टिप और सक्सेस मंत्र भी दिया गया.