मंत्र कुछ विशेष प्रकार के शब्दों की एक संरचना है. इनका विधि पूर्वक जाप करने से सृष्टी की समस्त उपलब्धियां प्राप्त की जा सकती हैं. यहाँ तक कि सिद्ध मंत्रों के जाप से मुक्ति और मोक्ष तक प्राप्त किया जा सकता है. मंत्र वास्तव में दो शब्दों के ही होते हैं जिनका श्वास-प्रश्वास पर जाप किया जा सके. बाकी जिनको हम मंत्र समझते हैं , वो या तो ऋचाएं हैं या श्लोक -बीज मंत्र के साथ प्रयोग करने पर ऋचाएं और श्लोक भी पर्याप्त लाभकारी होते हैं. मंत्र दो तरह के होते हैं-एक मंत्र वो हैं जिनको कोई भी जप सकता है और -दूसरे वो, जो केवल व्यक्ति विशेष के लिए होते हैं.