शनि देव के मन्त्रों का जाप कोई भी कर सकता है, चाहे वो स्त्री हो या पुरुष. शनि देव के मंत्रो का जाप पूर्व-पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके करना उत्तम होगा. जाप का सही समय संध्या काल का होगा या मध्य रात्रि का रुद्राक्ष या रक्त चन्दन की माला शनि-देव के मंत्र जाप के लिए उत्तम होती है. घर में बिलकुल भी उनका चित्र न लगाएं , बेहतर होगा मानसिक रूप से याद करके ही मंत्र जाप करें. मंत्र जाप के पूर्व अपने गुरु या भगवान शिव को अवश्य याद करें ,तब मंत्र जाप करें - कोई भी गृहस्थ व्यक्ति काले वस्त्र धारण करके मंत्र जाप न करे, बेहतर होगा कि श्वेत वस्त्र या आसमानी वस्त्र धारण किया जाए.