अगर बुध की बुरी दशा चल रही हो तो आर्थिक क्षति, मानसिक रोग तथा त्वचा की समस्या होती है. इसके निवारण के लिए तुलसी पत्र से श्रीहरि का पूजन करें. साथ ही नियमित विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.अगर बृहस्पति की बुरी दशा हो तो इस दशा में असाध्य रोग तथा बड़ी बीमारियां होती हैं. इसके निवारण के लिए धर्मस्थान में दान अनुकूल होता है. साथ ही गुरु रूप में शिव जी का पूजन करना चाहिए.