पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि क्या है शुक्र राहु का योग और इसक प्रभाव क्या है ? पंडित जी के अनुसार यह जीवन के सुख को घटा देता है, व्यर्थ की चिंतायें बढ़ा देता है . अक्सर यह योग चरित्र को कमजोर कर देता है. इस योग के होने पर व्यक्ति को आँखों की, मूत्र विकार की और मधुमेह की समस्या हो सकती है. कभी कभी यह शरीर में गाँठ भी पैदा हो जाती है. इसके कारण व्यक्ति धर्मभ्रष्ट हो जाता है, अपयश की संभावना बन जाती है. पुरुष की कुंडली में अगर यह योग हो तो वैवाहिक जीवन नरक हो जाता है.