अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की. जो 9 महीने बाद धरती पर लौट रही हैं. सुनीता की धरती पर वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से हो रही है. जिसमें सुनीता के साथ एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर और क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट भी स्पेस स्टेशन से रवाना हुए हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के मुताबिक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से चला ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट 19 मार्च की सुबह करीब तीन बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा. जब से ये खबर सामने आई हैं. सुनीता के पैतृक गांव मेहसाणा जिले के जुलसाना गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है.