इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि नींद का किस्मत कनेक्शन क्या है. शनि की प्रधानता होने से,चन्द्रमा,शुक्र या बुध के अच्छे स्थान पर होने से अच्छी नींद आती है. केंद्र या अष्टम भाव में केवल शुभ ग्रह होने से भी अच्छी नींद आती है. कुंडली में जल तत्व की मात्रा मजबूत होने पर भी नींद अच्छी होती है -कर्क,वृश्चिक,मीन,मिथुन,तुला और कुम्भ राशी के लोगों को सामान्यतः अच्छी नींद आती है. जिनके घर के पास जल का स्रोत होता है ऐसे लोगों को भी अच्छी नींद आती है.