चन्द्रमा मन का कारण होता है और इसकी स्थिति देखकर मन को जान सकते हैं. चन्द्रमा कमजोर हो तो मन और वाणी पर नियंत्रण नहीं रहता. अगर इसमें अग्नि तत्त्व के ग्रह जैसे मंगल या सूर्य आ जाएं तो व्यक्ति क्रोधी होता है. मंगल अगर नीच राशी का हो या बिगड़ा हुआ हो तो व्यक्ति बहुत क्रोधी होता है. जिन लोगों का जन्म ग्रीष्म या वर्षा का हो, उन्हें भी काफी क्रोध आता है. जिनका जन्म दोपहर का हो ऐसे लोगों को भी काफी क्रोध आता है.