व्रतों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्रत एकादशी का होता है. एकादशी का नियमित व्रत रखने से मन की चंचलता समाप्त होती है. धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है,हारमोन की समस्या भी ठीक होती है तथा मनोरोग दूर होते हैं. उत्पन्ना एकादशी का व्रत आरोग्य,संतान प्राप्ति तथा मोक्ष के लिए किया जाने वाला व्रत है. कैसी भी मानसिक समस्या हो इस व्रत से दूर हो जाती है.