3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के साथ शुरु हुई जंग महज 13 दिन बाद 16 दिसंबर 1971 को खत्म हो गई थी. इस दरम्यान पाकिस्तानी सेना को जबरदस्त तरीके से मुंह की खानी पड़ी और भारतीय सेना के सामने सरेंडर करना पड़ा. 13 दिन चली इस जंग में भारतीय सेना के कमांडरों और फौजियों ने मैदान ए जंग में किस तरह अपनी जांबाजी का प्रदर्शन किया इसकी बेहतरीन झलक इंडिया गेट पर देखने को मिल रही है. 1971 की जंग के 50 साल पूरे होने पर मनाये जा रहे स्वर्णिम विजय पर्व के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल पर लाइट एंड साउंड शो के जरिए सामरिक नीति और सैन्य पराक्रम की वो तस्वीरें पेश की गईं जिनके बारे में हर भारतवासी को जानना बेहद जरूरी है. देखें तस्वीरें.
December 16 marks the 50th anniversary of India's victory in the 1971 Indo-Pak War. Several programs are being held across the country on this occasion. The full story of the 1971 Indo-Pak War was depicted through a laser show held at Delhi's India Gate. Watch this video.