सेहत दुरुस्त रहे तो जिंदगी खुशियों से भरी लगती है. वक्त के साथ बीमारियां बढ़ीं हैं, तो मेडिकल साइंस भी इन बीमारियों का हल ढूंढने में जुटा है. किडनी के मरीजों को अब आधुनिक तकनीक के जरिए गुड न्यूज़ मिलने वाली है. अब सुअर की किडनी से इंसानों को नई जिंदगी मिल सकती है. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक मरीज में सुअर की किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया है.देखें लंच टाइम.
Kidney patients are now going to get good news through modern technology. Now humans can get new life from pig kidneys. American scientists have successfully transplanted a pig kidney in a patient. Watch the video to know more.