Army Robotic Mules: दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जवानों तक हथियार और दूसरे सामान पहुंचाना अब आसान हो जाएगा. अत्याधुनिक तकनीक से तैयार रोबोट अब बेहद मुश्किल ट्रांसपोर्ट को भी आसान बना देंगे. इन रोबोटिक म्यूल्स का ट्रायल जल्दी ही पूरा होने वाला है. आने वाले वक्त में ऐसे 100 रोबोटिक म्यूल सेना में तैनात हो जाएंगे. देखिये क्या खासियत है इन रोबोटिक म्यूल की और ये सेना के लिए इतने मददगार कैसे साबित होंगे.