Baba Bageshwar Hindu Ekta Padyatra: आपसी भेदभाव दूर करेन के संकल्प को पूरा करने निकल पड़े हैं बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री. आज उनकी पदयात्रा का सातवां दिन है. ये यात्रा आज घुघसी से निवाड़ी पहुंचेगी. इस यात्रा में बाबा लोगों को एकता और भाई चारे का पाठ पढ़ा रहे हैं. उनके साथ श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. बाबा का कारवां जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है...लोगों की भारी भीड़ उनके साथ नजर आ रही है...यात्रा में शामिल हर भक्त बाबा के मिशन के साथ है...बाबा बागेश्वर की यात्रा अपने नवें दिन ओरछा पहुंचेगी...जहां इस यात्रा का समापन होगा.