बिहार की राजधानी पटना में बना भव्य इस्कॉन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. ये देश का चौथा और बिहार का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है. करीब 100 करोड़ की लागत से बने इस मंदिर को बनाने में 11 साल लगे. मंदिर परिसर में ऑडिटोरियम, मंदिर , रेस्टोरेंट, मल्टीपर्पस हॉल और गेस्ट हाउस समेत कई बेहतरीन चीजें बनाई गई हैं. दो एकड़ क्षेत्र में फैले मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है. इस मंदिर को 84 खंभों के सहारे बनाया गया है. मथुरा और गुजरात के बाद पटना देश का तीसरा मंदिर है, जिसमें 84 खंभा पुरातन तकनीक का प्रयोग किया गया है. देखिए लंचटाइम.
A grand ISKCON temple in Bihar's Patna was opened for devotees on Tuesday. The temple has been built at a cost of about Rs 100 crore. Watch this show to know more.