जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी जल्द ही अपना NS-31 मिशन लॉन्च करने जा रही है. जिसमें हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी स्पेश मिशन के लिए जाएंगी.. कैटी पेरी और लॉरेन सांचेज समेत कुल 6 महिलाएं अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगी. खास बात ये है कि, इस मिशन में सभी क्रू मेंबर महिलाएं ही होंगी. जिन्हें न्यू शेपर्ड मिशन के तहत कारमन रेखा तक अंतरिक्ष के सफर पर भेजा जाएगा.