ब्रह्मोस की इन्ही सब खासियतों के चलते दुनिया के कई देश भारत में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल के दीवाने हैं. ब्रह्मोस दुनिया की गिनी-चुनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है. पहले फिलीपीन्स और अब वियतनाम इस मिसाइल को खरीदने जा रहा है. वियतनाम के साथ ब्रह्मोस को लेकर समझौता अंतिम चरण में है. इसे जल्द ही अंतिम रूप मिल सकता है. दोनों देशों के बीच ब्रह्नोस मिसाइल को लेकर 700 मिलियन डॉलर का सौदा होने वाला है.