होली मतलब उत्सव, आनंद और उल्लास.. कृष्ण मथुरा में अपने सखाओं और गोपियों के साथ कुछ इसी अंदाज में होली खेला करते थे. तभी तो आज भी लोग होली खेलने के लिए मथुरा पहुंचते हैं. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में जमकर होली खेली गई. वहां होली खेलने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. आलम ये था कि हवा में गुलाल की खुशबू घुली हुई थी. जबकि वहां मौजूद लोगों के चेहरे रंगों से पुते हुए थे. इस बीच उन पर लगातार रंगों की बौछार की जा रही थी. इस दौरान ये सभी भक्त कृष्ण भजन पर जमकर झूमते नजर आए.
Rangbhari Ekadashi was celebrated in Kashi a day before Ekadashi. On this day, devotees apply color to Lord Shankar and seek his blessings. Watch the video to know more.