मां कालरात्रि की महिमा अपार है. देवी का ऐसा स्वरूप जो बुराई का नाश कर भक्तों को भय, बाधा से मुक्ति देता है. शक्ति का संचार करता है. आज नवरात्र पर मां के इसी स्वरूप की पूजा-आराधना की जा रही है. देशभर के मंदिरों की तस्वीरें आपके सामने हैं. चार भुजा वाली मां, भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं. माता के एक हाथ में खडक, और एक हाथ अभय मुद्रा में है. वहीं अयोध्या में भव्य रामोत्सव की तैयारी जारी है. रामनगरी रोशनी से सराबोर है... तैयारियां अंतिम चरण में है. सिर्फ अयोध्या ही नहीं पूरे देश में रामनवमी का उत्साह देखने को मिल रहा है.