लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. व्रत करनेवाली महिलाएं और अन्य लोग आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. भगवान सूर्य की उपासना के लिए घाट तैयार हैं. नदियों से लेकर तालाबों तक छठ पूजा का माहौल नजर आने लगा है. पटना में छठ के महापर्व की रौनक देखते ही बन रही है. 8 नवंबर को छठ का पहला दिन था जिस दिन नहाए खाए के साथ पर्व की शुरुआत हुई थी. दिल्ली में छठ पूजा के लिए तमाम पार्कों और मैदानों में आर्टिफिशयल घाट बनकर तैयार हैं. दिल्ली में भलस्वा झील, चिराग दिल्ली, दशहरा ग्राउंड, जगह-जगह डीडीए ग्राउंड समेत 800 से ज्यादा छोटे बड़े पार्कों और मैदानों में पूजा के लिए इंतजाम किए गए हैं. देखें लंचटाइम.
Today is the third day of Chhath Puja, a four-day long Hindu festival that began on Monday. The festival is being celebrated across the country with enthusiasm and energy. Watch this episode to see preparations for festival across the country mainly Delhi and Lucknow.