दिल्ली-एनसीआर के 100 के करीब स्कूलों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इन स्कूलों में बम होने की बात सामने आई. बम की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की. साथ ही समय रहते सभी स्कूलों को खाली कराया गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार जिन स्कूलों को ई मेल भेजा गया था उन सभी मेल की भाषा एक जैसी थी. पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि आखिर ये सभी मेल भेजा किसने है.
There was chaos in around 100 schools of Delhi-NCR when it was revealed that there were bombs in these schools. After receiving information about the bomb, Delhi Police started an investigation. Also, all the schools were evacuated in time. According to Delhi Police, the language of all the schools to which the e-mail was sent was the same. Watch the Video to know more.