धनतेरस , कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है . माना जाता है इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान ,अमृत का कलश लेकर धन्वन्तरी , जो कि देवताओं के वैद्य हैं,प्रकट हुए थे. स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है.