डीआरडीओ ने हाल ही में ओडिशा के चांदी इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में हाई स्पीड एरियल टारगेट हीट का चार बार सफल परीक्षण किया. इसे डीआरडीओ के एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेबलिशमेंट बेंगलुरु ने तैयार किया है. हीट टारगेट विमान आसमान में बड़ी तेज़ रफ्तार से उड़ान भरता है. इस बार इसका परीक्षण सिंगल बूस्टर की मदद से किया गया.
Four flight trials of the High-speed Expendable Aerial Target (HEAT) 'ABHYAS' were successfully conducted by the Defence Research and Development Organisation (DRDO) from the Integrated Test Range in Odisha's Chandipur. Watch the Video to Know More.