देश में डिजिटल क्रांति की जो शुरुआत कुछ साल पहले हुई थी, उसे पूरे संकल्प के साथ आगे बढ़ाने की मुहिम जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल इंडिया के इसी संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया है. अब भारत के पास ना सिर्फ डिजिटल यूनिवर्सिटी होगी, अपनी करेंसी भी होगी. शिक्षा, बैंकिंग समेत हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का आगाज हो गया है. ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए अब देश में डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. ई विद्या मिशन के तहत गरीबों को घर बैठे टीवी चैनलों के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी. देखें लंच टाइम.
Union Budget 2022 focused on digitisation of several industries like health, education and banking. Finance Minister Nirmala Sitharaman announced that a digital university will be set-up in the country.