कश्मीर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है. झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. मंगलवार से शुरु हुआ मौसम में ये बदलाव आज भी जारी रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में आए इस बदलाव से आज भी कई इलाकों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव से सैलानियों के साथ-साथ लोकल के चेहरे भी खिल उठे हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक डल झील में शिकारे का लुत्फ उठाने उमड़ पड़े हैं.