Holi Celebration 2025: पूरे देश में हर तरफ अब होली के रंग बिखरे नज़र आ रहे हैं.. ब्रज मंडल की होली तो पूरी दुनिया में मशहूर है. अब होली में महज कुछ ही दिन बाकी हैं तो मथुरा वृंदावन गोकुल और बरसाना में होली अद्बुत रंग दिखने लगे हैं. आज गोकुल में छड़ीमार होली हो रही है. किशन कन्हैया का बचपन गोकुल में बीता था. यही वजह है कि गोकुल में लोग कान्हा के बाल रूप के साथ होली खेलते हैं. वहीं काशी विश्वनाथ में भी कल रंगभरी एकादशी के साथ रंगोत्सव की भव्य शुरुआत हो चुकी है.