India Egypt Military Exercise: ये तस्वीरें राजस्थान में बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रही खास exercise की हैं... जिसमें धूल के गुबार से उठ रहा तूफान फौजी जवानों के जोश, जज्बे, और युद्ध कौशल की ताकत का ट्रेलर दिखला रहा है. क्योंकि यहां पर इन दिनों भारत और मिस्र की स्पेशल फोर्सेज का CYCLONE अभ्यास चल रहा है. यह भारत और मिस्र की स्पेशल फोर्सेज के सालाना संयुक्त अभ्य़ास का तीसरा संस्करण है.