Predator Drone: अमेरिका से भारत को मिलने वाले MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन आज भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच हस्ताक्षर होने जा रहा है. आज 32 हजार करोड़ की इस डील पर मुहर लग जाएगी. इस सौदे के तहत भारत, अमेरिका से 31 ड्रोन खरीद रहा है. इस पैकेज में कई तरह के सेंसर्स और घातक मिसाइलें भी शामिल हैं. इन ड्रोन के मिल जाने से चीन और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़नी तय हैं. क्योंकि कहा जा रहा है कि 31 ड्रोन में 15 भारतीय नौसेना को और आठ-आठ ड्रोन सेना और वायु सेना को दिए जाएंगे. जिससे देश की सरहदों की निगरानी का काम बहुत आसान हो जाएगा.