पहलगाम हमले के बाद जारी तनाव के बीच आज पाकिस्तान की टेंशन बढ़ने वाली है। भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल विमानों की डील होने जा रही है। अब से थोड़ी देर में नौसेना भवन में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच ये डील साइन होगी....डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा....इन राफेल फाइटर जेट्स के आने से नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी...इन विमानों को INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात किया जाएगा।