सियाचिन की दुर्गम पहाड़ियों पर हिंदुस्तान ने कामयाबी का एक और परचम लहरा दिया है. 19 हजार फीट पर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र तक अब इंटरनेट की सुविधा पहुंच गई है. सैटेलाइट इंटनेट के इस नेटवर्क से सरहदों की चौकसी और मुस्तैदी से हो सकेगी. ये इंटनेट सुविधा सियाचिन में तैनात जवानों के लिए वरदान साबित होगी.
The Indian Army has activated a satellite-based Internet service on the Siachen Glacier at 19,061 feet.