समंदर...रेगिस्तान...मैदान या पहाड़....देश की सरहदों की हिफाजत में हिंदुस्तान के जवान दिन रात मुस्तैदी से तैनात रहते हैं. चीन की सीमा से सटे LAC पर ठंड के दिनों में चुनौतियां और बढ़ जाती हैं, लेकिन यहां शून्य से 35 डिग्री नीचे के तापमान में सेना के जवान युद्धाभ्यास कर रहे हैं. सेना के फायर एंड फ्यूरी कोर ने साढ़े 14 हजार फीट की ऊंचाई पर अपने अद्भुत युद्धकौशल का प्रदर्शन किया. देखिये फायर एंड फ्यूरी कोर की ताकत का प्रमाण देने वाली तस्वीरें...