आसमान में वायुसेना की ताकत का प्रमाण बन चुका हवाई योद्दा अब नौसेना का सिपहसालार भी बनने जा रहा है. भारत नौसेना के लिए 26 राफेल M फाइटर जेट खरीद रहा है. ये डिफेंस डील अंतिम चरण में है और जल्दी ही इसे हरी झंडी मिलने वाली है. इन राफेल फाइटर जेट्स के आने से नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. इन्हें INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात किया जाएगा.