पटरियों पर दौड़ती ट्रेन अब सहूलियत भरे सफर की नई सौगात लेकर आ रही है. लंबी दूरी की यात्रा में हर मुसाफिर को अब एयर कंडिशंड कोच में सफर का मौका मिलने जा रहा है. रेल मंत्रालय ने लंबे सफर की ट्रेनों में जनरल कोच को भी एयर कंडिशंड बनाने की तैयारी कर ली है. नए इकॉनमी एसी कोच पटरियों पर आधुनिक तकनीक से कदमताल करते हुए 180 किलोमीटर की रफ्तार से भाग सकते है. नए कोच में 100 से ज्यादा मुसाफिरों के बैठने की जगह है. क्षमता बढ़ने से इन कोच का सफर सस्ता होगा. अधिक जानकारी के लिए देखें Video.
In order to provide a comfortable ride to long-distance passengers, the Indian Railways is planning to convert general coaches into AC compartments. Watch this video to know more about the story.