INS Tushil Commissioning: समंदर का एक अत्याधुनिक और ताकतवर योद्धा नौसेना में शामिल हो रहा है. रूस दौरे पर गए रक्षा मंत्री आज INS तुशील को नौसेना में शामिल करेंगे. इस नए युद्धपोत के आने से समंदर में हिंदुस्तान की ताकत और बढ़ जाएगी. INS तुशील ऐसी घातक मिसाइलों से लैस है जो दुश्मन के खेमे में खलबली मचा सकती हैं.