नौसेना की नारी शक्ति ने एक बार फिर अपने पराक्रम का प्रमाण दिया है. समंदर की लहरों पर सवार दो जांबाज अधिकारियों ने बेपनाह चुनौतियोें को पार करते हुए इतिहास रच दिया है...28 दिनों की कठिन यात्रा के बाद लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना 22 दिसंबर को न्यूजीलैंड पहुंचीं. अराउंड द वर्ल्ड टूर पर निकली दोनों जांबाजों की यात्रा पूरी होने में अभी कई महीने बाकी हैं...लेकिन पड़ाव दर पड़ाव दोनों अपनी मंजिल के करीब पहुंचती जा रही हैं....नाविका सागर परिक्रमा का उनका ये दूसरे चरण है...इससे पहले पिछले साल आईएनएसवी तारिणी में दोनों महिला अधिकारियों ने गोवा से रियो तक का सफर तय किया था.