रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को IOS सागर को हरी झंडी दिखाकर एक खास मिशन पर रवाना किया. इस मिशन की शुरुआत कर्नाटक के कारवार नेवल बेस से हुई. ये मिशन समंदर में सिर्फ हिंदुस्तान की ताकत ही नहीं बल्कि मित्र देशों के साथ समुद्री सहयोग की मिसाल है. इस खास मिशन के लिए नौसेना के युद्धपोत INS सुनैना को चुना गया. INS सुनैना की गिनती नौसेना के ताकतवर युद्धपोतों में होती है ,लेकिन इस बार ये शिप हिंद महासागर से सटे 9 देशों के बीच आपसी सहयोग का नया अध्याय लिख रहा है.