जम्मू कश्मीर में अब होगा आतंक का जड़ से सफाया. एक एक आतंकी का हिसाब करने का इंतज़ाम सरकार ने कर लिया है. घाटी को दहलाने का नापाक मंसूबा पाले आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की योजना पर अमल हो चुका है. पुंछ में सेना ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है.जंगलों में छिपे बैठे आतंकियों की घेराबंदी कर ली गई है. देखें लंच टाइम.
Security forces rope in religious leaders in the Poonch district. Announcements are being made from mosques in hilly villages asking people to stay indoors and not venture out. This is being done to prevent any collateral damage/civilian killing in cross-firing. Watch the video to know more.