जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक नया हथियार मिल गया है. ये हथियार है ड्रोन, जिसकी नजरों से अब आतंकियों का बचना संभव नहीं. कश्मीर में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सेना ने आतंक के खिलाफ अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया है. यानी जिस ड्रोन का इस्तेमाल अबतक आतंकी सुरक्षाबलों के खिलाफ करते आ रहे थे, वही ड्रोन अब आतंकियों का काल साबित होने लगा है. ऑपरेशन ऑल आउट की कामयाबी में ड्रोन अब अहम रोल प्ले करेगा. ड्रोन की वजह से आतंकियों से एनकाउंटर का स्वरुप बदल गया है. देखिए लंचटाइम.
The security forces in Jammu-Kashmir have started using drones in operations against terrorism. Drones will now play an important role in the success of Operation All-Out. Watch this show.