भारत में बनी अत्याधुनिक पनडुब्बी आईएनएस वागशीर को आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा. नौसेना के प्रोजेक्ट-75 के तहत अभी तक पांच पनडुब्बियों को समंदर में उतारा जा चुका है. प्रोजेक्ट-75 के तहत ये आखिरी पनडुब्बी है जो नौसेना में शामिल की जाएगी. वागशीर एक स्वदेशी पनडुब्बी है, जो 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार की गई है. इसे मझगांव डॉक्स शिपयार्ड में तैयार किया गया है. ये सटीक निशाना लगा कर दुश्मन को तबाह कर सकती है. इस पनडुब्बी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे किसी भी तरह की जंग में ऑपरेट किया जा सके. देखें लंचटाइम.
The sixth and the last Scorpene submarine under Project-75, INS Vagsheer, is set to be launched today. It moves at a speed of 20 kmph on the surface of the water and 37 kmph underwater. Watch this show to know more about INS Vagsheer.