भारत त्योहारों का देश है, यहां पूरे साल अलग-अलग त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाए जाते हैं. हिंदुस्तान में सभी धर्मों के लोग हर त्योहार को एक साथ मिल-जुलकर मनाते हैं चाहें वो दिवाली हो, ईद हो, क्रिसमस हो या फिर लोहड़ी. मकर संक्रांति से एक दिन पहले उत्तर भारत के कई राज्यों में आज लोहड़ी पर्व मनाया जा रहा है. लोहड़ी का त्योहार खास तौर से फसल कटाई का त्योहार होता है. पंजाब और हरियाणा के लोग इसे बहुत धूम-धाम से मनाते हैं. लोहड़ी वाले दिन आग में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाने का रिवाज है. देखें लंच टाइम.
The festival of Lohri is being celebrated today across North India. On this day, families come together to light bonfires, exchange gifts, and eat festive food. Watch this episode to know how Lohri festival is celebrated.