दिल्ली के तमाम बार्डर पर आज किसानों का जमावड़ा है. आंदोलन के एक साल पूरे होने पर किसान एक बार फिर इकट्ठा हो रहे हैं. सरकार ने कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया तो किसानों को अपने आंदोलन का नतीजा दिखने लगा. लेकिन किसानों का आंदोलन अभी आगे भी जारी रहेगा. किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली बार्डर पर जश्न का ऐलान किया है. इसके लिए पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर पहुंच गए है. सिंघु, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं. देखें लंच टाइम.
Thousands of farmers are once again gathering at various Delhi borders from all across the country to mark one year of farmers' protest against the three farm laws. After the rollback of three controversial farm laws, will farmers end their movement? Watch this episode.