भारतीय वायुसेना 'आक्रमण' युद्धाभ्यास में राफेल और सुखोई से शक्ति प्रदर्शन कर रही है, वहीं नौसेना ने INS सूरत से MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इसरो अगले 3 साल में 150 सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जबकि चारधाम, अमरनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. चीन ने भी शेनझोउ-20 मिशन से तीन अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस स्टेशन भेजा है. लंच टाइम में देखिए देश की बड़ी खबरें.