मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में इन दिनों एक आदमखोर टाइगर की दहशत है. 29 नवंबर को इस टाइगर ने एक युवक की जान ले ली थी. वन विभाग अब इस टाइगर को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने में जुटा है, लेकिन ये टाइगर इतना शातिर है कि हर बार ये चकमा देकर फरार हो जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन समेत तमाम आधुनिक उपकरण इस टाइगर के सामने फेल साबित हो रहे हैं. अब कान्हा नेशनल पार्क के एक्सपर्ट्स भी इस ऑपरेशन आदमखोर में जुट गए हैं...कोशिश यही है कि टाइगर अपना अगला शिकार ढूंढे...उससे पहले ही उसे पकड़ लिया जाए.